25 Apr 2024, 05:27:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अवैध ट्रेवल एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई, तीन पर मामला दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2019 12:16AM | Updated Date: Jun 16 2019 12:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालंधर। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने स्थानीय बस स्टैंड के आसपास संचालित अवैध ट्रेवल एजेंटों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज ट्रेवल एजेंटों के 25 कार्यालयों की जाँच की और तीन के खिलाफ मामले दर्ज किए जो अवैध रूप से चल रहे थे। पुलिस आयुक्त जालंधर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने शनिवार को कहा कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि स्थानीय बस स्टैंड के आसपास कई अवैध ट्रेवल एजेंट काम कर रहे हैं और लोगों को विदेश जाने के लिए हरी-भरी वादियां दिखा कर ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी थी कि कई ऐसे ट्रेवल एजेंटों ने आईईएलटीएस प्रशिक्षण संस्थानों, टिकट एजेंसियों, शैक्षिक परामर्श सेवाओं और अन्य के नाम पर अपनी दुकानें खोली हैं। भुल्लर ने कहा कि ये फर्जी ट्रेवल एजेंट निर्दोष लोगों को विदेश भेजने के बहाने उनसे मोटी रकम वसूलते थे।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि इन कार्यालयों की जांच के लिए पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि टीमों में शामिल सहायक पुलिस आयुक्त धर्मपाल, हरसिमरत सिंह चेत्र, अशोक कुमार, सुखजिंदर सिंह और कमलजीत सिंह, नायब तहसीलदार ओंकार सिंह और लवदीप सिंह ने 25 ट्रेवल एजेंटों के कार्यालयों में चेग की। भुल्लर ने कहा कि इन में से तीन अवैध रूप से काम करते हुए पाए गये, पुलिस ने उनके खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 406/420/120-बी, 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 और 13 पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत मोहित मिन्हास  के खिलाफ मामला दर्ज किया गया  हैं

जो नेक्स्ट लेवल आईईएलटीएस संस्थान चला रहा था और गुरु आईईएलटीएस संस्थान के संचालक सतिंदर और रविन्द्र कुमार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि मोहित से दो मोबाइल फोन और 54000 रुपए नकद बरामद किये गये हैं। सतिंदरपाल सिंह के पास से एक मोबाइल फोन और 1.28 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इसी तरह, भुल्लर ने कहा कि रविंदर कुमार निवासी गाँव मुज्जफरपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406/420/120-बी, 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 और 13 पंजाब यात्रा व्यावसायिक विनियमन अधिनियम 2014 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जो बैंड समाधान के नाम से आईईएलटीएस संस्थान चला रहा था। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »