19 Apr 2024, 14:23:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अल्लामा इकबाल की 80वीं बरसी पर यादे इकबाल का आयोजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2018 8:31PM | Updated Date: Apr 23 2018 8:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल की 80वीं बरसी पर 'यादे इकबाल' का आयोजन 26-27 अप्रैल को यहाँ रवीन्द्र भवन में किया है। अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि 26 अप्रैल को शाम 5 बजे अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार होगा। 'इकबाल बुद्धिमत्ता के क्षितिज की एक चमकदार लकीर' विषय पर अशफाक हुसैन (कनेड़ा), हिना अफ्शा रिजवी (कानपुर), डॉ. अहसान आजमी (भोपाल) लेख प्रस्तुत करेंगे। भोपाल के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. हसन मसूद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर अकादमी द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों एवं अकादमी की आर्थिक सहायता से प्रकाशित 6 पुस्तकों का विमोचन भी होगा।

इस समारोह में सेमीनार के बाद काव्यांजलि होगी जिसमें अशफाक हुसैन (कनाड़ा), फरहत शहजाद (अमेरिका), डॉ. सलमा शाहीन (दिल्ली), डॉ. तारा इकबाल (रायबरेली), जफर सहबाई, जिमा फारूकी, आरिफ अली आरिफ, अशरफ अली और काजी मलिक नावेद (भोपाल) की प्रस्तुतियाँ होंगी। भोपाल के शायर जफर नसीमी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसी दिन शाम को चारबैत मुकाबला होगा, जिसमें अमरोहा की शाने अमरोहा चारबैत पार्टी, चाँदपुर की अखाड़ा मुंशी अंजार उद्दीन चारबैत पार्टी, अंजुमने मुलिस्ताने चारबैत पार्टी, चाँदपुर की अखाड़ा चारबैत पार्टी भोपाल, बज्मे मसूद रजा चारबैत पार्टी, भोपाल हिस्सा लेंगी। समारोह में दूसरे दिन सुबह प्रदेश के उर्दू के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिए जाएगे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »