29 Mar 2024, 12:12:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उत्तराखंड : आग को बुझाने में जुटी वायुसेना, शिमला भी चपेट में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2016 10:22AM | Updated Date: May 2 2016 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग अब हिमाचल तक पहुंच गई है। शिमला की 12 जगहों पर ये आग पहुंच गई है। 50 हेक्टेयर एरिया इसकी चपेट में है। वहीं, इंडियन स्पेस रिसर्च आॅर्गनाइजेशन (इसरो) की हैदराबाद लैब ने सैटेलाइट इमेज जारी किया है। इसमें खुलासा हुआ है कि कैसे आग 24 घंटे में चार गुना ज्यादा फैल गई।

इमेज में दिख रहा है कि जंगलों में 200 लोकेशन्स पर आग लगी हुई है। शिमला रीजन के डीएफओ रमन शर्मा के मुताबिक 50 से 60 हेक्टेयर एरिया आग से प्रभावित है। उन्होंने बताया कि ट्रेम्प्रेचर बढ़ने के बाद से कई एरिया आग से प्रभावित हुए हैं। इन जगहों की 24 घंटे पुरानी इमेज भी जारी की गई है, जिनमें दिखाई देता है कि तब आग इतनी नहीं फैली थी।

एनडीआरएफ के 130 से अधिक लोग तैनात      
जंगलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा चुकी आग को बुझाने के लिए एक झील से पानी लेकर प्रभावित इलाकों पर पानी की बौछार करने के लिए भारतीय वायुसेना के एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने नैनीताल जिले में कई छोटी उड़ानें भरी। वहीं दमकल टीमों के तहत 130 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है।
 
गृह मंत्री ने की समीक्षा बैठक
भीषण और बेकाबू होती आग पर काबू पाने के हालात जानने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बीच उत्तराखंड के गृह सचिव के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने आग बुझाने को लेकर कुछ जरूरी निर्देश भी दिए हैं। सिंह के इसके साथ ही मंत्रालय के अधिकारियों ने आग बुझाने को लेकर चल रहे अभियान पर हर पल नजर बनाए रखने को कहा है।
 
16 राज्यों में अलर्ट
पर्यावरण मंत्रालय के विशेष सचिव और डीजी (वन) एसएस नेगी ने बताया कि देश के 14 राज्यों को 30 जून तक आग लगने जैसी घटना के बाबद अलर्ट भेजा गया है। यह एक प्री-अलर्ट है और सबको एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »