19 Apr 2024, 00:30:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हरियाणा विस. का सत्र चार मार्च तक, बजट 28 फरवरी को

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2020 4:11PM | Updated Date: Feb 20 2020 4:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज यानि वीरवार से शुरू हो गया तथा चार मार्च तक चलेगा। सत्रावधि 14 दिन की है लेकिन इस दौरान पांच अवकाश के दिन हैं। सत्र की आज पहली बैठक पूर्वाहन 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। इसके उपरांत सदन में दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सत्र के दौरान निपटाये जाने वाले कार्यों को लेकर गठित कार्यसलाहकार समिति की दूसरी रिपोर्ट सदन में पेश की जिसके अनुसार 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के सत्र की पहली बैठक शुरू होगी।
 
इसके बाद गत सत्र से लेकर अब तक की अवधि के दौरान परलोक सिधार गई हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी तथा कुछ आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाएंगे। इक्कीस फरवरी को महाशिवरात्रि, 22 को शनिवार और 23 फरवरी को रविवार का अवकाश  रहेगा। 24 फरवरी को अपराहन दो बजे सत्र की दूसरी बैठक में प्रश्नकाल के बाद राज्य राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी और 26 फरवरी तक  चलेगी तथा इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर जबाव के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
 
27 फरवरी को प्रश्नकाल और गैर विधाई कार्य होगा। 28 फरवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरए जिनके पास वित्त विभाग भी है, वर्ष 2020-21 के लिये बजट अनुमान पेश करेंगे। 29 फरवरी को शनिवार तथा एक मार्च को रविवार का अवकाश रहेगा। दो और तीन मार्च को बजट प्रस्तावों पर चर्चा होगी तथा तीन मार्च को वित्त मंत्री बजट पर चर्चा का जबाव देंगे। इस दिन बजट अनुमान पारित करने के लिये सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। चार मार्च को विनियोग विधेयक पारित करने के साथ अन्य विधाई कार्य निपटाये जाएंगे।
 
सत्र के हंगामेदार रहने की  सम्भावना है क्योंकि विपक्ष कई मुद्दों पर राज्य की भाजपा-जजपा गठबंधन  सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं सत्तापक्ष ने भी विपक्ष के हमलों की  काट की पूरी रणनीति तैयार की है। कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट में प्रत्येक दिन सदन की एक ही बैठक होने की व्यवस्था है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »