20 Apr 2024, 04:40:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट के फाइनल का समापन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 11 2019 1:28AM | Updated Date: Dec 11 2019 1:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डेरा बाबा नानक। पंजाब सरकार की ओर से गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट का फाईनल मुकाबला तथा समाप्ति समारोह शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम डेरा बाबा नानक में सम्पन्न हुआ । इसमें ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी और सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने भाग लिया। इन मुकाबलों के दौरान डेरा बाबा नानक हलके के अलावा आसपास के लोगों ने भारी ठंड और धुंध के बावजूद बड़ी संख्या में शिरकत की और मैचों का आनंद लिया।
 
इस मौके पर भारत ने कनाडा  को हराकर चैंपियमन का खिताब जीता। प्रसिद्ध पंजाबी गायिका गुरलेज अखतर और जसबीर जस्सी ने अपने गीतों से समां बांधा । पंजाब की मशहूर एंकर सतविन्दर सत्ती और इशविन्दर सिंह गरेवाल डी.पी.आर.ओ पटियाला द्वारा बखूबी से स्टेज संचालन किया । गुरमीत सोढी ने बताया कि  अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट की शुरुआत पवित्र धरती सुल्तानपुर लोधी से की गई और आज समाप्ति समागम गुरू नानक देव जी की पवित्र धरती डेरा बाबा नानक में किये गए हैं।
 
उन्होंने कहा कि इस टूर्नामैंट का मुख्य उद्देश्य नौजवान पीढ़ी को नशों से दूर रहकर अपनी, रिवायती और विरासती खेल के साथ जोडने के लिए प्रेरित करना है। कबड्डी पंजाब की मातृ खेल है और राज्य सरकार ऐसे टूर्नामैंटों के जरिये इसे प्रफुल्लित करने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यवान हैं, जिनको अपने जीवन में गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। वह विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने देंगे और स्टेडियम के पूर्ण विकास करवाए जाएंगे। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह नशों को त्याग कर खेल को अपनाएं। उन्होंने मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का धन्यवाद किया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »