20 Apr 2024, 02:35:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जयपुर-रेनीगुंटा स्पेशल ट्रेन भोपाल होते हुए 13 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 9 2019 12:17AM | Updated Date: Dec 9 2019 12:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। रेलवे ने सर्दी के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुये जयपुर-रेनीगुंटा-जयपुर के बीच 13 दिसंबर से 30 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन भोपाल मंडल के भोपाल और इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य के लिए रवाना होगी। इस दौरान ट्रेन 13 से 30 दिसंबर तक दोनों तरफ तीन तीन फेरे लगायेगी। गाड़ी संख्या 09715 जयपुर-रेनीगुंटा स्पेशल ट्रेन 13 दिसंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को जयपुर से 21Þ 40 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 09Þ 25 बजे भोपाल आकर इटारसी होते हुए रविवार को 13Þ 35 बजे रेनीगुंटा स्टेशन पहुँचेगी।
 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09716 रेनीगुंटा-जयपुर स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को रेनीगुंटा स्टेशन से 20Þ 30 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 21Þ 05 बजे इटारसी होते हुए 23Þ 25 बजे भोपाल पहुँचेगी और तीसरे दिन बुधवार को 12Þ 20 बजे जयपुर स्टेशन पहुँचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, भोपाल, इटारसी, बेतूल, आमला, नारखेड़, नवी, वर्धा, बल्लारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, तेनाली जं., ओंगोल, नेल्लौर, एवं गुडूर स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में 02 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 04 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।   
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »