28 Mar 2024, 17:04:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

दिल्ली के ITO सेल्स टैक्स दफ्तर में लगी भीषण आग, फायरब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2019 10:35AM | Updated Date: Nov 21 2019 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मध्य दिल्ली जिले के आईटीओ इलाके में स्थित बिक्री कर विभाग की इमारत में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू कर लिया है। आग की सूचना दिल्ली दमकल मुख्यालय को सुबह करीब 8.36 बजे मिली। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया, आग 13वीं मंजिल पर स्थित एक छोटे कमरे में लगी थी। धुंआ उठने पर आग लगने का पता चला। जिस कमरे में आग लगी, वह बहुत ही छोटा है।
 
इस कमरे में दफ्तर का ही सामान रखा रहता है। आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय दमकल अधिकारी राजेंद्र अटवाल पांच दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गए, और 8.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक विपिन कैंटल ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या आग लगने की वजह शार्ट-सर्किट सामने आई है। हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है। कैंटल के मुताबिक, जिस वक्त आग लगने की घटना घटी, उस समय कमरा बंद था।
 
ऑफिस भी नहीं खुला था। इससे पहले मंगलवार को नरेला इलाके में जूते की फैक्ट्री में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। आग लगने से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया का नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में आग बेसमेंट से लेकर तीसरे फ्लोर तक लगी। इस दौरान दो मजदूर आग में फंस गए थे, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। फैक्ट्री में लगी आग पर 24 गाड़ियों ने काबू पाया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »