25 Apr 2024, 16:28:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बलाचौर में खेतीबाड़ी कालेज स्थापित करने के लिए पीएयू के उप कुलपति से मिले तिवारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 11 2019 6:56PM | Updated Date: Sep 11 2019 6:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नवांशहर। सांसद मनीष तिवारी आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में खेतीबाड़ी कालेज की जरूरत पर जोर देते हुए पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के उप कुलपति डॉ बलदेव सिंह ढिल्लो से मिले और उन्हें बलाचौर में एक खेतीबाड़ी कालेज स्थापित करने की अपील की। तिवारी ने कहा कि इस कालेज में खेतीबाड़ी में चार साल और छह साल की डिग्री (बीएससी एवं एमएससी) करवाई जाए, जो आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में नौकरीपेशा कोर्सों की जरूरत को पूरा करेंगे।
 
इस अवसर पर नवांशहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम चंद भीमा के साथ, तिवारी ने उप कुलपति से बलाचौर के निकट बल्लोवाल सौंखड़ी में कंडी एरिया के लिए स्थापित रीजनल रिसर्च केन्द्र में कालेज आफ एग्रीकल्चर स्थापित करने की अपील की, जहां करीब 320 एकड़ जमीन, होस्टल की सुविधा, फार्म मशीनरी, स्टाफ और सड़क संपर्क जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि खेतीबाड़ी कालेज स्थापित करने की दिशा में यह एक अच्छी जगह होगी, जो नवांशहर, रोपड़ जिलों और होशियारपुर जिले के हिस्सों के छात्रों की जरूरतों को पूरा कर सकता है
 
क्योंकि यह केन्द्र लुधियाना, चंडीगढ़, जालंधर और होशियारपुर से अच्छी तरह जुड़ा है। उन्होंने उप कुलपति से मामले पर पहल के आधार पर विचार करते हुए, उम्मीद जाहिर की कि यह कालेज क्षेत्र के छात्रों को खेतीबाड़ी आधारित अच्छी शिक्षा और ट्रेनिंग देगा और उन्हें रोजगार के लिए काबिल बनाने सहित कंडी क्षेत्र के किसानों को खेतीबाड़ी की आधुनिक तकनीकों से अवगत करवाकर उनकी आमदनी बढ़ाएगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »