18 Apr 2024, 11:34:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

रतलाम-ग्वालियर एवं रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस का मोहाना स्टेशन पर हाल्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2019 5:58PM | Updated Date: Feb 23 2019 5:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। रेल प्रशासन ने यात्रियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम से चलकर ग्वालियर और दूसरी ट्रेन रतलाम से चलकर भिंड तक जाने वाली गाड़ी को प्रायोगिक हाल्ट करने का निर्णय लिया है। पश्चिमी रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 11125-11126 रतलाम-ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस को 25 फरवरी से और गाड़ी संख्या 21125-21126 रतलाम-भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस को 27 फरवरी से मोहाना स्टेशन पर प्रायोगिक हाल्ट प्रदान किया गया है। यह स्टेशन पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के शिवपुरी-ग्वालियर रेल खण्ड पर स्थित है। गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस मोहाना स्टेशन पर 06.05 बजे पहुंचकर 06.07 बजे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस मोहाना स्टेशन पर 20.52 बजे पहुंचकर 20.54 बजे प्रस्थान करेगी।
 
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस मोहाना स्टेशन पर 06.05 बजे पहुंचकर 06.07 बजे प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 21126 भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस मोहाना स्टेशन पर 20.52 बजे पहुंचकर 20.54 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं दूसरी ओर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 18237-18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के गुलाबगंज स्टेशन पर दिनांक 24 फरवरी से 04 मार्च तक दो मिनट का अस्थाई हाल्ट दिया गया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »