19 Apr 2024, 06:25:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

यूरिया को लेकर मारामारी ,यातायात हुआ अवरुद्ध

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2019 7:36PM | Updated Date: Jan 12 2019 7:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलवर। राजस्थान के अलवर में यूरिया खाद की कमी को लेकर जहां किसानों को इधर-उधर भागना पड़ रहा है वहीं आज सुबह लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के एक मात्र यूरिया खाद विक्रेता के यहां हजारों किसानों की कतार लग जाने लक्ष्मणगढ -मालाखेड़ा पर मार्ग अवरुद्ध हो गया। क्षेत्र में एक मात्र यूरिया खाद विक्रेता चावला बीज भंडार पर मात्र साढे पांच सौ कट्टें आये थे और उनको लेने वाले हजारों किसानों ने लम्बी कतारें लगा ली। जिससे लक्ष्मणगढ़- मालाखेड़ा का मार्ग घंटो तक  अवरुद्ध  हो गया और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस बल को मौके पर भेज कर यूरिया खाद का वितरण  करवाया,किसानों की संख्या बल की तुलना में कम यूरिया खाद के आने पर पुलिस  प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी,कस्बे मे अन्य कोई विक्रेता नहीं होने  यहां तक की क्रय विक्रय तथा को-ऑपरेटिव सोसायटियों में भी यूरिया खाद की  उपलब्धता नहीं होने के कारण किसानों को जनवरी माह में भी यूरिया खाद के लिए  भटकना पड़ रहा है। यूरिया खाद नहीं मिलने की स्थिति में  किसानों ने जमकर सरकार की वितरण व्यवस्था की आलोचना की।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »