19 Apr 2024, 13:11:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जर्सी बेचकर मालामाल हुआ जुवेंटस क्लब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 18 2018 12:01PM | Updated Date: Jul 18 2018 12:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रोम। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नए क्लब जुवेंटस के लिए अभी तक मैदान पर कदम भी नहीं रखा है, लेकिन उन्हें लेकर जुनून इस कदर छाया है कि इतालवी क्लब ने स्टार फुटबॉलर के नाम की जर्सी ‘सीआर-7’ बेचकर ही करार की आधी रकम वसूल कर ली है। रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड के साथ अपना पुराना नाता हाल में तोड़ते हुए जुवेंटस के साथ करार किया है। पुर्तगाली स्ट्राइकर ने तुरिन स्थित क्लब के साथ करीब 802 करोड़ रुपए में करार किया है।  
 
जुवेंटस की असली जर्सी की कीमत 104 यूरो 
33 वर्षीय रोनाल्डो जैसे बड़े खिलाड़ी के इटली के क्लब से जुड़ने पर प्रशंसकों में भारी उत्साह है और जैसे ही जुवेंटस ने सीआर7 जर्सी अपनी वेबसाइट पर बेचने के लिए बिक्री शुरू एक ही दिन में करीब पांच लाख 20 हजार जर्सी बिक गयीं। वहीं क्लब के आधिकारिक प्रायोजक एडिडास ने अपने स्टोर के जरिए 20 हजार जर्सी बेचीं। इतालवी मीडिया के अनुसार रोनाल्डो की पांच लाख जर्सियों को आॅनलाइन खरीदा गया है, जबकि गत वर्ष जुवेंटस ने अपनी टीम की कुल 850,000 जर्सी ही आॅनलाइन बेची थीं।
 
जुवेंटस की असली जर्सी की कीमत 104 यूरो है, जबकि इसकी नकल 45 यूरो में बाजार में मिल रही है। हालांकि लोग आॅनलाइन इसकी अधिकृत जर्सी खरीद रहे हैं। क्लब ने पहले दिन जर्सी से करीब 5.4 करोड़ यूरो की कमाई की है, जबकि जुवेंटस ने रोनाल्डो के ट्रांसफर फीस के लिए 10 करोड़ यूरो में करार किया है। सिरी ए टीम रोनाल्डो को इसके अतिरिक्त चार वर्षों में 12 करोड़ यूरो का भुगतान करेगी।  
 
जुवेंटस के लिए पिछले 30वर्षों में सबसे महंगा करार
वहीं अंतराराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के नियमानुसार जुवेंटस को 1.2 करोड़ यूरो अतिरिक्त खर्च करने होंगे जिससे रोनाल्डो के साथ करार की कुल कीमत करीब 23.2 करोड़ यूरो बैठती है जो जुवेंटस के लिए पिछले 30 वर्षों में सबसे महंगा करार भी है। रोनाल्डो इसी के साथ पेरिस सेंट जर्मन के नेमार और बार्सिलोना के लियोनल मैसी के बाद तीसरे सर्वाधिक वेतन पाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »