24 Apr 2024, 05:33:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

उबेर कप : भारत ने आॅस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2018 5:06PM | Updated Date: May 21 2018 5:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बैंकाक। भारतीय महिला शटलरों ने पिछले खराब प्रदर्शन से उबरते हुए सोमवार को यहां उबेर कप महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में आॅस्ट्रेलिया को 4-1 से पराजित करते हुए क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान की शुरूआत स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने की और पहले महिला एकल मैच में विपक्षी सुआन यू वेंडी चेन को 35 मिनट में 21-14, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 की अहम बढ़त दिलाई।
 
महिला युगल के दूसरे मैच में हालांकि जे मेघना और पूर्विशा राम की जोड़ी को हार झेलनी पड़ी। आस्ट्रेलिया की ग्रोन्या सोमरविले और रेनुगा वीरन के हाथों वह 13-21, 16-21 से 29 मिनट में अपना मुकाबला गंवा बैठीं जिससे दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई। 
 
महिला एकल के दूसरे मैच में वैष्णवी रेड्डी जक्का ने जेनिफर टैम को 31 मिनट में 21-17, 21-13 से हराकर फिर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद मुकाबले के चौथे मैच में भारतीय युगल जोड़ी सन्योगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत ने भी जीत दर्ज की और भारत की 3-1 से जीत भी सुनिश्चित हो गई।
 
घोरपड़े-सावंत की जोड़ी ने लुईसा मा और एन लुईसे स्ली को 31 मिनट में 21-19, 21-11 से हराया और पांचवें तथा आखिरी मैच में अनुरा प्रभुदेसाई ने जेस्ली फंग को 21-6, 21-7 से एकतरफा मैच में 18 मिनट में हरा दिया। इसी के साथ भारत की 4-1 से जीत भी सुनिश्चित हो गयी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »