29 Mar 2024, 05:44:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिस गेल और के एल राहुल की आंधी में उड़ा कोलकाता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2018 12:11PM | Updated Date: Apr 22 2018 12:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 11 के 18वें मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 9 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया।
 
जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.2 ओवर में बिना किसी नुकसान 96 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने दस्तक दी और मैच बीच में ही रोकना पड़ा। बारिश के बाद पंजाब को 13 ओवर में जीत के लिए 125 रनों का रिवाइज्ड टारगेट मिला। पंजाब को 28 गेंदों और 29 रन बनाने थे जिसे उसने 11 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 126 रन बनाकर हासिल कर लिया। 
 
पंजाब के लिए क्रिस गेल ने 38 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए जबकि राहुल ने 27 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 191 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया। कोलकाता के ओपनर क्रिस लिन के 74 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक के 43 रन की पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
 
लिन ने 41 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। आईपीएल में लिन का यह चौथा अर्धशतक है। रोबिन उथप्पा ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाए जबकि कार्तिक ने 28 गेंदों पर छह चौके लगाए। पंजाब के लिए एंड्रू टाय ने 30 रन पर दो विकेट और बरिंदर सरां ने 50 रन दो विकेट झटके।
 
इसके अलावा मुजीब उर रहमान और कप्तान रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला। कोलकाता की शुरूआत सही नहीं रही और उसके आॅलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन मात्र एक रन बनाकर ही आउट हो गए। लिन ने इसके बाद रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 और कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई।
 
लिन ने 41 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। आईपीएल में लिन का यह चौथा अर्धशतक है। वह पारी के 15.2 ओवर में टीम के 147 के स्कोर पर आउट हुए। उथप्पा ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाए, जबकि कार्तिक ने 28 गेंदों पर छह चौके लगाए। शुभमान गिल ने आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 14 और आंद्रे रसेल ने सात गेंदों पर दो चौके लगाते हुए 10 रन बनाए।
 
कोलकाता की टीम आखिरी पांच ओवर में 45 रन ही जोड़ पाई इसी वजह से वह 200 के पार नहीं पहुंच पाई। पंजाब के लिए एंड्रू टाय ने 30 रन पर दो विकेट और बरिंदर सरां ने 50 रन दो विकेट झटके। इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने 32 रन पर एक विकेट और कप्तान रविचंद्रन अश्विन को 33 रन पर एक विकेट मिला।
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ है, मोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। पंजाब के लिए गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय है। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने पिछले मैच में भी काफी रन लुटाए थे, जिसके कारण उन्हें इस मैच में मौका नहीं दिया गया। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह अपने उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब जादरान, बरिंदर सरां, एंड्रयू टाय। 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शिवम मावी, शुभमान गिल, टॉम कुरेन। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »