28 Mar 2024, 18:14:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पाकिस्‍तान ने तोड़ा भारत का सात साल पुराना रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 27 2015 2:03PM | Updated Date: May 27 2015 2:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। भारत का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की किसी एक पारी में पाकिस्तानी सरजमीं पर बनाया गया सर्वाधिक स्कोर का सात साल पुराना रिकाॅर्ड कल यहां पाकिस्तान ने तोड़ दिया। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन विकेट पर 375 रन बनाए जो पाकिस्तानी सरजमीं पर एक वनडे पारी में बना सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले का रिकाॅर्ड भारत के नाम पर था जिसने 2008 में एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ कराची में चार विकेट पर 374 रन बनाए थे। 
 
जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो इससे पहले उसका अपनी सरजमीं पर सर्वोच्च स्कोर का रिकाॅर्ड छह विकेट पर 353 रन था जो उसने इंग्लैंड के खिलाफ 2005 में कराची में बनाया था। पाकिस्तान का यह वनडे में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में डाम्बुला में सात विकेट पर 385 रन बनाए थे। 
 
पाकिस्तानी पारी के दौरान उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों ने 70 से अधिक रन बनाए। मोहम्मद हफीज ने 86, कप्तान अजहर अली ने 79, शोएब मलिक ने 112 और हारिस सोहेल ने नाबाद 89 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि चार बल्लेबाजों ने एक पारी में 70 से अधिक का स्कोर बनाया। वैसे वनडे में यह कुल 50वां अवसर है जबकि वनडे की एक पारी में चार बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »