23 Apr 2024, 21:24:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अनोखी घटना... जब पिता ने बेटे को करवाया रन आउट और हार गई टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2018 12:31PM | Updated Date: Feb 25 2018 12:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल और उनके बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। इसका कारण बना वेस्टइंडीज में हुए सुपर 50 कप के दूसरे सेमीफाइनल में उनके बीच हुई अनोखी घटना। इस मैच में शिवनारायण ने अपने बेटे तेजनारायण को ही आउट करवा दिया, जिसकी वजह से उनकी टीम भी हार गई। क्रिकेट के इतिहास में ऐशा पहली बार देखने को मिला जब पिता ने अपने ही बेटे को रन आउट करवाया हो।
 
मैच भी हार गई टीम
गुयाना की टीम 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही और उनकी पूरी टीम 44.2 ओवर में 131 रनों पर आलआउट हो गई। तेजनारायण 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। उनसे पहले ओपर हेमराज 4 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि इस पिता-पुत्र ने पहली बार 2015 में सुर्खियां बटोरों थी, जब इनके बीच गांधी यूथ आॅर्गनाइजेशन की ओर से खेलते हुए ट्रांसपोर्ट स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 40 ओवरों के एक मैच में 256 रनों की साझेदारी हुई थी।
 
ऐसे करवाया रन आउट
रीजनल सुपर 50 लिस्ट ए टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच गुयाना और विंडवर्ड के बीच हुआ। बड़ा मैच होने की वजह से इस मैच को कई देशों में टेलिकास्ट किया गया। विंडवर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा। गुयाना की तरफ से ओपनर के रूप में पहली बार टीवी पर पिता-पुत्र की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करते नजर आई, लेकिन पारी के पांचवें ओवर में शिवनारायण की एक शॉट पर तेजनारायण रन आउट हो गए। गेंद तेजी से सामने की ओर जा रही थी कि तभी गेंदबाज का पांव गेंद से छू गया और गेंद जाकर सीधा विकेट से टकरा गई और तेजनारायण रन आउट हो गए। अपने बेटे को रन आउट होते देख शिवनारायण काफी मायूस नजर आए।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »