28 Mar 2024, 15:19:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बतौर कप्तान इस पहली जीत से बहुत खुश हूं: रोहित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2017 12:39PM | Updated Date: Dec 14 2017 12:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मोहाली। भारतीय कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि धर्मशाला में मिली करारी हार के बाद सीरीज में वापसी करने के लिए मोहाली जैसी जीत उनके लिए बेहद जरुरी थी और बतौर कप्तान मिली यह जीत उनके लिए अधिक खास है। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 208) के शानदार तीसरे दोहरे शतक के बाद अपने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में बुधवार को 141 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
 
रोहित ने मैच के बाद कहा," आज का दिन मेरे लिए काफी बड़ा है। मेरे लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, खासकर धर्मशाला की अपमानजनक हार से उबरने के लिए। हमने शुरू से अच्छी बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। श्रेसय अय्यर को देखकर नहीं लगा कि वह अपना दूसरा ही वनडे खेल रहे हैं।" एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित सर्वाधिक तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गएहैं। यह उनका वनडे में व्यक्तिगत रूप से तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है जबकि वनडे इतिहास में ओवरऑल यह छठा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »