23 Apr 2024, 20:24:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एबी डीविलियर्स ने 68 गेंदों में जड़ा शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2017 12:08PM | Updated Date: Oct 19 2017 12:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पार्ल। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद जाकर अब बांग्लादेश सीरीज के साथ वापसी कर रहे दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने आते ही धमाका मचा दिया है। डी विलियर्स ने बोलैंड पार्क पार्ल में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और महज 68 गेंदों में शतक ठोंक दिया। यह डीविलियर्स के वनडे कॅरियर का 25वां शतक है। इसके साथ ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में छठवें नंबर पर आ गए हैं। अमला और डी विलियर्स ने इस दौरान आपस में 3,000 रन पूरे किए। 

वह संयुक्त रूप से श्रीलंका के कुमार संगकारा (25 शतक) के साथ छठवें नंबर पर हैं। उनसे ऊपर हाशिम आमला (26 शतक), सनथ जयसूर्या (28 शतक), रिकी पोंटिंग (30 शतक), विराट कोहली (30 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) हैं।  डी विलियर्स ने इस मैच में 68 गेंदों में शतक लगाया। यह नौंवां मौका है, जब उन्होंने 75 या उससे कम गेंदों में शतक लगाया है। दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 75 या उससे कम गेंदों में 6 शतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर जयसूर्या हैं, जिन्होंने इस कारनामे को 5 बार अंजाम दिया है। चौथे नंबर पर शाहिद अफरीदी और जोस बटलर संयुक्त रूप से हैं। दोनों ने इस कारनामे को 4-4 बार अंजाम दिया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »