16 Apr 2024, 15:36:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 50 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त, वनडे में भी नंबर 1

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2017 11:39AM | Updated Date: Sep 22 2017 2:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। वनडे सीरीज के लगातार दूसरे मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करके जीती, जबकि गुरुवार रात उसने विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हरा दिया। कोलकाता में ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह पहली हार है। सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। 
 
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 92 रन बनाने वाले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक (55) बनाया। जवाब में कुलदीप यादव, यजुवेंदर चहल, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या की उम्दा गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 43.1 ओवर में 202 रन बनाकर आउट हो गई। विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
45वां अर्धशतक
कोहली ने अपने 196वें मैच की 188वीं पारी में 45वी बार अर्धशतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25वें मैच में यह उनका पांचवा अर्धशतक था। कोहली ने अपने 50 रन पूरे करने के लिए 60 गेंद खेलीं और 6 चौके लगाए। जब वे आउट हुए, तब टीम का स्कोर 37.5 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन था। उन्होंने 92 रन बनाने के लिए 85.98 स्ट्राइक रेट रखा। 
 
रहाणे के 7 चौके
ओपनर अजिंक्य रहाणे ने अपनी 55 रन की पारी में 7 क्लासी चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 85.93 रहा। 81वें वनडे की 79वीं पारी में उन्होंने 20वीं बार अर्धशतक बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौवां मैच खेलते हुए उन्होंने तीसरी बार अर्धशतक बनाया।
 
3-3 व 2-2 विकेट...
टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर ने 1.45 के इकॉनॉमी रेट से 3 और कुलदीप ने 5.40 के इकॉनॉमी रेट से इतने ही विकेट लिए। हार्दिक पंड्या का इकॉनॉमी रेट 5.60 रहा, जबकि यजुवेंदर चहल का 3.40। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। 
 
पारी कौन जमाए...
जीत के लिए 50 ओवर में 253 रन कोई बड़ा स्कोर नहीं कहा जा सकता, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के लिए, लेकिन उसकी टीम में पारी जमाने वाला कोई बल्लेबाज नहीं है। ग्लेन मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज तो लगातार दूसरे मैच में विकेट थ्रो कर गया। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ अर्धशतक बनाने के बाद बहुत जल्दबाजी में आ गए। उन्होंने हार्दिक पंड्या की एक ऑफ द शॉर्ट पिच गेंद को हुक किया और अतिरिक्त खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कर लिए गए। स्मिथ ने 77.63 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। 
 
रोहित ने कैच टपकाया...
अच्छा हुआ कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया नहीं जीता, अन्यथा बहुत ठीकरा रोहित शर्मा पर फोड़ा जाता, क्योंकि जब टेविस हेड 15 रन पर खेल रहे थे, तो भुवनेश्वर की गेंद पर उनका कैच पहली स्लिप में रोहित के हाथ से फिसल गया। दरअसल, कैच लेते वक्त उन्होंने आंखें मूद ली थी। हेड ने 39 रन बनाए।
 
वनडे में भी नंबर 1 बना भारत
टेस्ट की नंबर 1 टीम इंडिया गुरुवार रात आॅस्ट्रेलिया पर जीत के साथ वनडे में भी नंबर 1 बन गई है। आईसीसी की ताजा वनडे टीम रैंकिंग के आधार पर टीम इंडिया के 47 मैच में 119 रेटिंग अंक हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के 50 मैच में इतने अंक हैं। 
 
स्टोयनिस ले गए 200 पार
जब मेहमान टीम ने चार विकेट 106 रन पर खो दिए थे, तब मार्कुस स्टोयनिस खेलने आए। उन्होंने एक छौर संभाले रखा और हार्दिक पंड्या को छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। बाद में टीम को 200 पार भी लगाया। हालांकि 44वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने केन रिचर्ड्सन को पगबाधा आउट कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के रन
मेंडेटरी पॉवर प्ले में 2 विकेट पर 47 रन। दूसरे पॉवर प्ले में 7 विकेट पर 135रन। 100 रन 118 गेंद पर। 200 रन 255 गेंद में बने। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »