20 Apr 2024, 04:00:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्लार्क बोले- भारतीय टीम बेहतरीन, चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं स्मिथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 12:49PM | Updated Date: Sep 20 2017 12:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में शुमार महेंद्रसिंह धोनी के 2019 के विश्व कप में खेलने पर उठ रहे सवाल पर मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने कहा कि टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। वहीं धोनी की बल्लेबाजी लाजवाब है। क्लार्क ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने के बाद अब आप मुझसे मत पूछना कि वह 2019 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं। मुझे तो लगता है कि वह 2023 में भी खेलेंगे। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि स्मिथ इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। क्लार्क ने कहा कि लंबे समय से स्मिथ की बल्लेबाजी बेहतरीन रही है, लेकिन अब उनकी कप्तानी चुनौतीपूर्ण हो गई है। उन्हें टीम के लिए सफलता का रास्ता तैयार करना होगा। 

कुलदीप आक्रामक और कौशल से भरे गेंदबाज
क्लार्क ने 1948 में भारत के पहले ऑस्ट्रेलिया  दौरे के दौरान महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन द्वारा इस्तेमाल बल्ले को फनेटिक स्पोटर्स म्यूजियम को सौंपा। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने क्लार्क ने भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह आक्रमण करने वाला गेंदबाज है। उसके पास सभी तरह का कौशल है और वह गेंद को दोनों तरफ स्पिन कर सकता है, लंबे स्पैल कर सकता है। उसने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
वापसी करेंगे वॉर्नर
क्लार्क ने कहा कि चेन्नई में चूकने के बाद डेविड वॉर्नर वापसी करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश में शतक जमाए। सिर्फ एक मैच के आधार पर उसकी अनदेखी मुश्किल होगी। वह रन बनाने के तरीके ढूंढ लेंगे। वह हमेशा ऐसा करते है। इस श्रृंखला में उसका काफी प्रभाव होगा।
 
हार्दिक पंड्या के खिलाफ अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाया: जंपा       
ऑस्ट्रेलिया  के एडम जंपा ने मंगलवार को स्वीकार किया कि वह पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार्दिक पंड्या के खिलाफ अपनी योजनाओं को लागू करने में विफल रहे। पंड्या ने इस लेग स्पिनर के ओवर में एक चौका और तीन छक्कों से 24 रन बटोरे जिससे टीम लय में आ गई और बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। जंपा ने पारी के 37वें ओवर को याद करते हुए कहा, मुझे दबाव में गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता पर गर्व है, लेकिन उस दिन मैच में हार्दिक के खिलाफ वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाया, जैसी गेंदबाजी करना मैं पसंद करता। उसे स्ट्राइक से हटाना जरूरी था। शायद तीन गेंदें मैंने बल्ले के काफी करीब फेंकी। उन्होंने कहा, हार्दिक जैसे खिलाड़ी के खिलाफ अगर आप चूकोगे तो गेंद बाहर जाएगी। हार्दिक काफी अच्छा खिलाड़ी है।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »