29 Mar 2024, 02:18:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंदौर में 750 रुपए का टिकट ब्लैक में 4000 में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 12:45PM | Updated Date: Sep 20 2017 12:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को होने वाले भारत विरुद्ध आॅस्ट्रेलिया वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को शुरू होने में अभी पांच दिन का समय बाकी है, लेकिन 750 रुपए का टिकट अभी से 4000 रुपए ब्लैक में मिल रहा है। मंगलवार को ओएलएक्स पर एक व्यक्ति ने इन टिकटों के फोटो का बंच पोस्ट कर लिखा है 750 रुपए का टिकट 4000 रुपए में खरीदें। बता दें कि ईस्ट स्टैंड 1-2 टियर के इस टिकट का दाम 586 रुपए है, जिसे जीएसटी सहित मप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 750 रुपए में बेचा है। 

कल ही बेचे, आज नहीं मिलेंगे टिकट
जैसा कि एमपीसीए ने कहा था कि आॅनलाइन साइट क्रेश होने के बाद सभी टिकट होलकर स्टेडियम स्थित बॉक्स ऑफिस से बेचे जाएंगे। इनकी बिक्री 18, 19 और 20 सितंबर को होना थी, लेकिन 19 सितंबर दोपहर 1 बजे सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि जो क्रिकेटप्रेमी टिकट के लिए रातभर मैदान और सड़क पर डेरा जमाए हुए हैं, उनकी सुविधा को देखते हुए त्वरित निर्णय लिया गया है कि स्टॉक खत्म होने तक निर्वाध रूप से टिकट बिक्री की जाएगी।
 
कनमड़ीकर के अनुसार दर्शकों के लिए सभी 20 हजार टिकट शाम पौने पांच बजे तक बेचे जा चुके थे। गूगल विकिपीडिया पर यदि होलकर स्टेडियम सर्च करेंगे, तो उसमें दर्शक क्षमता 30 हजार आएगी, लेकिन स्टेडियम में इतनी सीटें हैं ही नहीं। यह दावा करते हुए कनमड़ीकर कहते हैं  -स्टेडियम की क्षमता 27900 है।  एमपीसीए यदि टिकट बिक्री निर्वाध रहने की सूचना कल शाम या रात तक दे देता, तो मीडिया के माध्यम से उन दर्शकों को भी पता चल जाता, जो 20 सितंबर को टिकट खरीदने की आस लगाए हुए हैं।  

दिव्यांगों को आश्वासन दिया एमपीसीए ने...
मंगलवार शाम पौने पांच बजे जब सभी टिकट बिक गए, तो कोई 15 दिव्यांग युवक एमपीसीए के प्रशासनिक भवन में पहुंचे और एक अधिकारी को शिकायत दर्ज कराई कि हम सुबह से लाइन में लगे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिला। साथ ही बुधवार को टिकट की बिक्री नहीं होगी। हम क्या करें। तब अधिकारी ने कहा कि इंतजार कीजिए, हम कोई व्यवस्था जमाते हैं। 

सुबह पौने चार बजे विवेकानंद स्कूल में लाठीचॉर्ज...
मंगलवार सुबह पौने चार बजे स्वामी विवेकानंद आदर्श स्कूल परिसर में पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए लाठी चॉर्ज करना पड़ा। असल में जो क्रिकेटप्रेमी रातभर से यहां लाइन लगाए बैठे थे, उन्होंने तब शोर मचाना शुरू कर दिया, जबकि 15-20 युवकों का दल आकर खिड़की के पास खड़ा हो गया। 

जो शाम से लगे थे उनमें से आधे निराश लौटे...
सोमवार शाम से जिन क्रिकेटप्रेमियों ने टिकट के लिए लाइन लगा रखी थी, उनमें से आधे निराश लौट गए। टिकट के लिए जितनी भीड़ स्टेडियम के भीतर थी, उतनी ही स्टेडियम के बाहर। पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए वज्र वाहन लगाना पड़ा।

कम से कम टी -20 तो देखने को मिलेगा ही
भोपाल स्थित मौसम विभाग पहले ही भविष्यवाणी कर चुका है कि 22, 23 और 24 सितंबर को इंदौर एवं आसपास के क्षेत्र में बारिश होगी। यह खबर एमपीसीए के लिए चिंता का विषय है। फिर भी पिच क्यूरेटर समंदरसिंह चौहान इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि मैच शुरू होने के आधा घंटा पहले तक भी बारिश हुई, तो वे समय पर मैच करा देंगे। इसके लिए होलकर स्टेडियम के आउटफील्ड को पूरी तरह कवर किया जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का नियम कहता है कि यदि वनडे में बारिश के कारण 30 ओवर तक का खेल नहीं होता, तो 20 ओवर प्रति पारी का मुकाबला करा दिया जाएगा। पूर्व रणजी अंपायर राजीव रिसोड़कर कहते हैं कि बारिश के कारण खेल शुरू न हो और पहली पारी में न्यूनतम 20 ओवर कराए जा सकें, तो कराए जा सकते हैं। यानी मैच के दिन बारिश होने और थमने के बाद भी क्रिकेट की गुंजाइश है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »