29 Mar 2024, 02:54:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अपना प्रदर्शन सुधार लें धोनी, नहीं तो टीम से बाहर कर देंगे...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2017 10:23AM | Updated Date: Aug 18 2017 10:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दांबुला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपना प्रदर्शन सुधार लें, अन्यथा टीम से बाहर कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि युवराज सिंह और सुरेश रैना को इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में नहीं लिया गया।  
 
दवाब रहेगा एमएस पर...
भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज 20 अगस्त से शुरू होगी। प्रसाद ने हाल ही में धोनी को एक तरह से अल्टीमेटम दिया था कि उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा, तभी जाकर भविष्य के लिए उनपर विचार किया जाएगा। धोनी पर इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा, क्योंकि देश में कई युवा विकेटकीपर तेजी से उभरकर सामने आ रहे हैं।
 
वनडे मैचों का तिहरा शतक
36 वर्षीय धोनी एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 296 मैचों में 51.32 के औसत से 9496 रन बना चुके हैं और एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 14वें नंबर पर है। धोनी के पास इस सीरीज में अपने एकदिवसीय मैचों का तिहरा शतक पूरा करने का मौका रहेगा। 
 
छठे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे
धोनी इस सीरीज के चार मैच खेलने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 300 मैच पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड Þ(340), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरभ गांगुली (308) और युवराज सिंह (301) वनडे खेल चुके हैं।
 
100 स्टंपिंग करने का मौका
भारतीय विकेटकीपर के पास एकदिवसीय क्रिकेट में 100 स्टंपिंग करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का भी मौका रहेगा। धोनी अब तक 296 मैचों में 375 शिकार कर चुके हैं, जिनमें 278 कैच और 97 स्टंपिंग शामिल हैं। वह एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में श्रीलंका के कुमार संगकारा (482), आॅस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) के बाद चौथे स्थान पर हैं।

पहले विकेटकीपर बन जाएंगे
वनडे में अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने 100 स्टंपिंग नहीं की है। संगकारा के नाम 404 मैचों में 99 स्टंपिंग का विश्व रिकॉर्ड है। धोनी को 100 का आंकड़ा पूरा करने के लिए तीन स्टंपिंग की जरूरत है। धोनी तीनों प्रारूपों में 158 स्टंपिंग का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। वह तीनों प्रारूप में सर्वाधिक शिकार करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »