25 Apr 2024, 10:04:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट से लिया संन्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2017 4:59PM | Updated Date: Jul 21 2017 5:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। लंबे समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट से जुड़े रहने वाले बद्रीनाथ ने अपने बल्ले से हजारों रन बनाए और बड़े खिलाड़ी माने गए। इसके अलावा बद्रीनाथ ने आईपीएल में भी महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शिरकत की। 
 
बद्रीनाथ ने काफी लंबे समय तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और 10000 से ज्यादा रन बनाए। बद्रीनाथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की तरफ से भी खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बद्रीनाथ का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने कुल 145 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 54.49 की औसत से कुल 10245 रन बनाए 32 शतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 250 रन रहा। भारत के लिए उन्होंने अब तक कुल 2 टेस्ट मैच, 7 वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेला है। 
 
36 वर्षीय बद्रीनाथ ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए परिवार से दूर रहना पड़ता है, इसके साथ ही लंबी यात्रा भी करनी पड़ती है इसलिए फिलहाल मेरा फोकस टी20 क्रिकेट पर है। गौरतलब है कि बद्रीनाथ तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। 20 वर्ष तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले बद्रीनाथ ने इसे अपना व्यक्तिगत फैसला बताया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »