19 Apr 2024, 00:06:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस टीम के क्रिकेटरों के भविष्‍य पर मंडराया खतरा, मिली ये चेतावनी...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2017 3:28PM | Updated Date: Jun 29 2017 3:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों से वेतन और नए करार संबंधी विवाद के बीच एक और कड़ा फैसला लिया है। सीए ने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर खिलाड़ी बिना बोर्ड की मंजूरी के किसी टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वह उन पर छह महीने का प्रतिबंध लगा देगी। सीए ने सभी राज्य, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ऐसोसिएशन (एसीए) को एक पत्र लिखकर इस बात से अवगत कराया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और सीए के बीच नए करार को लेकर बीते कुछ समय से विवाद चल रहा है। खिलाड़ियों का सीए के साथ मौजूदा करार 30 जून को खत्म हो रहा है। सीए ने खिलाड़ियों को नए करार के तहत वेतन को जो प्रस्ताव दिया है उससे खिलाड़ी खुश नहीं हैं। खिलाड़ियों की मांग है कि सीए उन्हें अपनी आय का भी हिस्सा दे, जबकि सीए ने खिलाड़ियों की इस मांग को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि ऐसा करने से उसके पास जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए धनराशि नहीं बचेगी।

वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक, सीए के टीम परफॉर्मेस मैनेजर पैट हावर्ड ने करार खत्म होने के बाद अनुबंध में शामिल और गैर शामिल खिलाड़ियों को चेतावनी दी है। हालांकि इसमें महिला टीम शामिल नहीं है जो इस समय इंग्लैंड में वर्ल्‍डकप खेल रही है।

हावर्ड ने अपने मेल में लिखा है कि अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय बोर्ड के बैनर तले टूर्नामेंट के अलावा किसी और टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो सीए उन पर कम से कम छह महीनों का प्रतिबंध लगा सकता है। साथ ही यह सीए पर निर्भर करेगा कि वह किसी और देश के टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाड़ी को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे या नहीं। जो खिलाड़ी गैर मान्याता प्राप्त मैचों में हिस्सा लेते हैं तो उन्हें आईसीसी से मान्यता प्राप्त मैचों में हिस्सा लेने से कम से कम छह माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।"

सीए का रुख वार्नर और कई अन्य खिलाड़ियों के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बोर्ड के साथ विवाद नहीं सुलझा तो उनके दूसरे देशों की लीग में जा कर खेलने का विकल्प है। सीए के रुख में बदलाव न देखते हुए वार्नर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बेरोजगार नहीं होंगे क्योंकि उनकी टीम के खिलाड़ियों को दूसरे देशों की लीग में खेलने के कई मौके मिलेंगे जिससे उन्हें पैसे की कमी भी नहीं आएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »