25 Apr 2024, 23:26:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, फॉर्म में लौटे विराट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2017 9:56AM | Updated Date: May 29 2017 9:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 189 रन पर आउट कर मुकाबला डकवर्थ/लुईस नियम से सात विकेट से जीता टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है कि कैप्टन विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां रविवार को वॉर्म अप मैच में नाबाद 54 रन बनाए, जिसके सहारे टीम इंडिया ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने खिताब की रक्षा के मंसूबे जाहिर कर दिए। दोनों टीमों से 13-13 खिलाड़ी खेले थे, लेकिन बल्लेबाज 11-11 को करना थी।
 
न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलकर 38.4 ओवर में 189 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद शमी ने टॉप आॅर्डर के तीन बल्लेबाजों को आउट किया। जवाब में टीम इंडिया ने जब 26 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाए थे, तो बारिश होने लगी। डकवर्थ/लुईस नियम में उसने सात विकेट से जीत दर्ज की, क्योंकि उसका लक्ष्य केवल 85 रन था। 
 
कोहली चमके
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी फॉर्म प्राप्त करते हुए 94.54 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 54 रन बनाए। उन्होंने पहला विकेट 30 रन पर गिरने के बाद शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। धवन ने 67.79 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। महेंद्रसिंह धोनी ने 80.95 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 17 रन बनाए। 
 
गप्टिल का अर्धशतक
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलने वाली न्यूजीलैंड के लिए ल्यूक रोंची ने अर्धशतक बनाया। वे 104.76 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम पर जिमी निशाम ने 97.87 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 46 रन बनाए। टीम ने 4.88 रन प्रति ओवर के हिसाब से 38.4 ओवर में 189 रन बनाए। सात बल्लेबाज दोहरी रनसंख्या को भी नहीं छू सके। 
 
शामी जिम्मेदार
यदि न्यूजीलैंड ने अपने पहले तीन विकेट 63 रन पर गंवा दिए, तो उसके लिए राइट आर्म मीडियम पेसर मोहम्मद शमी जिम्मेदार थे, जिन्होंने मार्टिन गप्टिल, कप्तान केन विलियमसन और नील ब्रूम को आउट किया। भुवनेश्वर कुमार ने भी इंग्लिश कंडीशन में खुद को साबित करते हुए तीन शिकार किए। 
 
अश्विन फिट
राइट आर्म आॅफ ब्रेक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुद को फिट साबित करते हुए छह ओवर में 32 रन देकर मिशेल सेंटनर का विकेट लिया। वे आईपीएल में नहीं खेले थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »