29 Mar 2024, 05:10:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अब इंग्लैंड के लिए खेलेंगी टीम इंडिया की ये खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 28 2017 12:45PM | Updated Date: May 28 2017 1:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट किआ सुपर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला बन जाएगी। अगस्त 2017 में शुरू होने वाले सत्र के लिए 28 वर्षीय हरमनप्रीत को सरे स्टार्स ने साइन किया है। हरमनप्रीत ने 139 अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलकर 2915 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने 34 विकेट भी हासिल किए हैं।
 
हरमनप्रीत को पिछले वर्ष नवम्बर में भारतीय महिला टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। भारत के शीर्ष क्रम में सभी प्रारूपों के लिए उनका अहम स्थान है। वे ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश महिला टी-20 टूर्नामेंट में सिडनी थंडर के लिए भी शिरकत कर चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में खेले गए 12 मैचों में उन्होंने 59.20 की औसत से 296 रन बनाए लेकिन टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैम्प ज्वाइन करने के लिए उन्होंने टूर्नामेंट का अंतिम चरण छोड़ दिया। उन्हें सिडनी थंडर का WBBL प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
 
गौरतलब है कि इस तूफानी खिलाड़ी ने 68 टी-20 मैचों की 60 पारियों में करीबन 25 की औसत से 1223 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है। 77 रन उनका श्रेष्ठ टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय स्कोर है। इसके अलावा 69 वनडे की 58 पारियों में उन्होंने 1666 रन बनाए हैं। इसमें 8 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। उनका एकदिवसीय औसत 34 का है। वनडे और टी-20 के अलावा इस भारतीय महिला ने 2 टेस्ट मैचों में भी शिरकत की है लेकिन इनमें उनका बल्ला नहीं चल पाया।
 
इंग्लैंड के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट किया सुपर लीग का दूसरा सत्र अगस्त 10 से शुरू होगा। इसमें 6 टीमें हिस्सा लेगी। पहले पायदान पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी। इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच प्लेऑफ़ मुकाबला होगा और उसमें से जीतकर निकलने वाली टीम भी फाइनल मुकाबले में चली जाएगी। बिग बैश लीग में लम्बे छक्के लगाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली हरमनप्रीत से दर्शकों को एक बार फिर इंग्लैंड में भी कुछ उसी प्रकार के खेल की उम्मीद रहेगी। हरमनप्रीत का इंग्लैंड में प्रदर्शन दिलचस्प रहने की उम्मीद है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »