29 Mar 2024, 02:50:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस दिग्‍गज बल्‍ल्‍ेाबाज ने काउंटी क्रिकेट से संन्‍यास लेने का किया ऐलान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2017 3:20PM | Updated Date: May 23 2017 3:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने काउंटी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2017 उनका आखिरी काउंटी सत्र होगा, जिसके बाद वह इंग्लैंड के इस घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।

गौरतलब है कि कुमार संगकारा का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सफर काबिल-ए-तारीफ रहा है, जहां उन्होंने लगभग हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं। इतना ही नहीं संगकारा ने जरुरत पड़ने पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। उन्होंने खूबसूरत खेल की बदौलत विश्व क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
 
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने श्रीलंका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 38 तथा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 25 शतक जमाए हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुमार संगकार के नाम 60 शतक हैं, वही उन्होंने 134 टेस्ट, 404 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और 254 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इसके अलावा एक विकेटकीपर  के रूप में उन्होंने 182 कैच टेस्ट में, 402 कैच वन-डे में और 369 कैच प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पकड़े हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »