28 Mar 2024, 21:28:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सहवाग ने दिया पाक को करारा जवाब, कहा- कुत्‍ता पालो, बिल्‍ली पालो, लेकिन गलतफहमी मत पालो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 19 2017 2:36PM | Updated Date: May 19 2017 2:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते है। इनके कई ट्वीट काफी मजेदार होते हैं, जिसे पढ़कर सभी फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। हाल ही में कुलभूषण जाधव के मामले पर भी सहवाग ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा है। 
 
जाधव मामले पर सहवाग ने एक ट्वीट किया, उन्‍होंने ट्वीट कर कहा - 'सत्‍यमेव जयते'। सहवाग के इस ट्वीट के बाद एक यूएई के रहने वाले पाकिस्‍तानी नागरिक फरहान जाहूर ने लिखा- तुम लोग कम अकल हो? कुलभूषण पर अभी आखिरी फैसला आना बाकी है और तुम कहीं भी जाओ हम उसे फांसी पर लटका देंगे।
 
इस पाकिस्‍तानी के ट्वीट के बाद सहवाग में कहा रूकने वाले थे उन्‍होंने भी इस ट्वीट का करारा जवाब देते हुए कहा कि, भारत को वर्ल्‍डकप मे हराने की तरह ये सिर्फ तुम्‍हारे सपनों में हो सकता है। कुत्‍ता पालो, बिल्‍ली पालो, गलतफहमी मत पालो। सहवाग के इस जवाब की ट्विटर पर जमकर जमकर तारिफ हो रही है। इस यूजर ने लिखा कि सहवाग भाई अपने भाई पहली ही बॉल पर छक्‍का मार दिया है। संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा है इसके कहते हैं कह के लेना। 
 
कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर लगी रोक
आपको बतां दे कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत से जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों के आरोप में मौत की सजा पाये भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगा दी है। मौत की सजा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च न्यायिक संस्था में भारत के पक्ष को मजबूती देते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए कि उसके (अंतरराष्ट्रीय न्यायालय) द्वारा अंतिम फैसला सुनाए जाने तक जाधव को फांसी न दी जाए।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »