19 Apr 2024, 05:38:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चैंपियन ट्रॉफी से पहले इस बल्‍लेबाज ने किया कमाल, टीम इंडिया में मिलेगी जगह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2017 5:43PM | Updated Date: Mar 29 2017 5:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विशाखापत्तनम। बेहतरीन फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के आकर्षक शतक से विजय हजारे ट्राॅफी चैंपियन तमिलनाडु ने बुधवार को इंडिया ‘बी’ को फाइनल में 42 रन से हराकर देवधर ट्राॅफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। 
विजय हजारे फाइनल में शतक जड़ने वाले कार्तिक ने 91 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 126 रन बनाए और नारायणन जगदीशन  (55) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। इससे धवल कुलकर्णी (39) रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बावजूद तमिलनाडु निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 303 रन बनाने में सफल रहा। 
 
इसके जवाब में इंडिया ‘बी’ की टीम 46.1 ओवर 261 रन पर सिमट गयी। लीग चरण में अजेय रहे इंडिया ‘बी’ ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसकी तरफ से गुरकीरत सिंह ने सर्वाधिक 64 रन बनाये। तमिलनाडु की तरफ से बायें हाथ के स्पिनर राहिल शाह 40 रन देकर तीन विकेट जबकि एम मोहम्मद और आर साई किशोर ने दो-दो विकेट हासिल किए। 
 
इस जीत से तमिलनाडु पहला राज्य बन गया है जिसने देश के सभी घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्राॅफी, ईरानी ट्राॅफी, विजय हजारे ट्राॅफी, सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी और देवधर ट्राॅफी अपने नाम की है। तमिलनाडु ने हाल में दिल्ली में बंगाल को 37 रन से हराकर विजय हजारे ट्राॅफी जीती थी। 
 
तमिलनाडु ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 11वें ओवर तक उसने तीन विकेट 39 रन के अंदर गंवा दिये थे। कार्तिक ने यहीं पर क्रीज पर कदम रखा और फिर विजय हजारे फाइनल की कहानी दोहरायी जहां तमिलनाडु के तीन विकेट 36 रन पर निकल गए थे। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »