20 Apr 2024, 18:10:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रवींद्र जडेजा ने एक साथ किए दो बड़े कमाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 28 2017 11:36AM | Updated Date: Mar 28 2017 11:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

धर्मशाला। आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा किया और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जडेजा ने नाबाद 16 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा ने अपने 30वें टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम की। 28 वर्षीय जडेजा के अब 1004 रन और 138 विकेट हो गए हैं और इसके साथ ही वह देश के दिग्गज आॅलराउंडरों की श्रेणी में शुमार हो गए हैं। 
 
भारतीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी महान वीनू मांकड थे, जिन्होंने 44 टेस्टों में 2109 रन बनाने के अलावा 162 विकेट लिए थे। इसके बाद कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट), रवि शास्त्री (3830 रन, 151 विकेट), मौजूदा कोच अनिल कुंबले (2506 रन, 619 विकेट), जवागल श्रीनाथ (1009 रन, 236 विकेट), हरभजन सिंह (2224 रन, 417 विकेट), जहीर खान (1231 रन, 311 विकेट), इरफान पठान (1105 रन, 100 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (1903 रन, 272 विकेट) ने यह उपलब्धि हासिल की। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »