20 Apr 2024, 07:09:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला टी-20 मैच : ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में श्रीलंका ने दी मात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2017 11:11AM | Updated Date: Feb 19 2017 11:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने आॅस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 172 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान आरोन फिंच ने 43, माइकल क्लिंगर ने 38 और ट्रेविस हेड ने 31 रन का योगदान दिया।  लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज लेसिथ मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से गुणरत्ने ने 37 गेंदों पर 50 रन, दिलशान मुनावीरा ने 44 और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 30 रन बनाए। 
 
श्रीलंका को आखिरी ओवर में छह रन की दरकार थी। ऐसे में कापुगेदारा (नाबाद दस) ने जिम्मेदारी संभाली और एंड्रयू टाइ की आखिरी गेंद पर विजयी चौका लगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एस्टर टर्नर और एडम जंपा ने दो-दो विकेट लिए। गुणरत्ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
रोचक बात है कि ऑस्‍ट्रेलिया की एक टीम टेस्‍ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर भी आई हुई है। इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नए खिलाडि़यों को मौका दिया है।
 
टीम इस प्रकार है:
ऑस्‍ट्रेलिया - रोन फिंच (कप्‍तान), माइकल क्लिंगर, ट्रेविस हैड, एश्‍टन टर्नर, जेम्‍स फॉकनर, पेट कमिंस, एडम जंपा, बिली स्‍टेनलेक, मोइसेस हेनरिकेज, टिम पेन और एंड्रयू टाय।
 
श्रीलकां - उपुल थरंगा (कप्‍तान), लसित मलिंगा, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, चमारा कपुगेडरा, सीकुगे प्रसन्‍ना, नुवान कुलासेकरा, लक्षण संदकन, मिलिंदा सिरिवर्दना, विक्रम संजया, एशेला गुणारत्‍ने।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »