29 Mar 2024, 15:04:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टी-20 में बना एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, बने 497 रन- टूटा भारत का रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 22 2016 12:04PM | Updated Date: Dec 22 2016 12:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वेलिंगटन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (56 गेंदों में 116 रन) की तूफानी पारी के बावजूद सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम सुपर स्मैश टी-20 मैच में ओटागो के खिलाफ रोमांचक मैच में एक रन से लक्ष्य से चूक गई। मैच का परिणाम चाहे जो रहा हो, लेकिन इस मैच में कुल 497 रन बने, जो टी-20 प्रारूप में एक नया विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत तथा वेस्ट इंडीज के बीच इसी वर्ष अगस्त में 489 रन बने थे। अगस्त में लॉडरहिल में खेले गए मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे और भारत ने चार विकेट पर 244 रन बनाए थे। भारत भी एक रन से हारा था।
 
ओटागो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हामिश रदरफोर्ड (106) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 249 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया। जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 248 रन ही बना सकी। 
 
सेंट्रल डिस्ट्रिक्स ने दमदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया, लेकिन वह जीत की दहलीज पर आकर मात्र एक रन से लक्ष्य से पीछे रह गई। जयवर्धने ने अंतिम दम तक कोशिश जारी रखी। वह पारी के 19वें ओवर में आउट हुए। उस समय सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को जीत के लिए 11 गेंदों पर 21 रन बनाने थे और 7 विकेट सुरक्षित थे। सेंट्रल डिस्ट्रिक्स को अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे, लेकिन डेन क्लेवर के रन आउट हो जाने से टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
 
महेला जयवर्धने का शतक
सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की ओर से महेला जयवर्धने ने अपनी 116 रनों की तूफानी पारी में 12 चौके तथा सात छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने 56 गेंदें खेलीं। टॉम ब्रूस ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। 
 
130 रनों की साझेदारी
ओटागो की तरफ से रदरफोर्ड ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 106 रन बनाए और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। ओपनर अनारू किचन ने 33 गेंदों पर 54 रन में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »