28 Mar 2024, 16:26:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

40 के बुंदेला फिर बने मप्र के कप्तान, विवादित रमीज खान भी टीम में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 25 2016 11:26AM | Updated Date: Sep 25 2016 11:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। घरू क्रिकेट के रणजी सत्र के शुरुआती दो मैचों के लिए मध्यप्रदेश टीम की घोषणा कर दी गई है। 16 सदस्यीय टीम की कमान देवेंद्र बुंदेला ही संभालेंगे, जबकि ग्वालियर के ओपनर मुकुल राघव और भोपाल के आॅलराउंडर अश्विन दास टीम में नए चेहरे होंगे।
 
नमन ओझा टीम के उप कप्तान होंगे। हिरण का शिकार करने के मामले में फंसे रमीज खान भी टीम में शामिल हैं। मोहनीश मिश्रा टीम में नहीं है जबकि पिछले सत्र में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जलज सक्सेना अब दूसरे प्रदेश से खेलेंगे। 
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने शनिवार को मध्यप्रदेश रणजी टीम की घोषणा की। टीम को पहला मुकाबला 6 से 9 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मुकाबला लाहलि (रोहतक) में 13 से 16 अक्टूबर तक पंजाब के खिलाफ खेलना है।
 
पिछले रणजी सत्र में खेले अधिकांश सदस्य इस बार की टीम में भी जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन पुनीत दाते का टीम में नहीं होना चौंकाने वाला रहा। लंबे समय से टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे 39 वर्षीय देवेंद्र बुंदेला से इस बार कप्तानी छीने जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन 149 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके बुंदेला पर एमपीसीए ने विश्वास जताया और उन्हें फिर से कप्तानी का दायित्व सौंपा। बुंदेला 2010 से टीम की कमान संभाल रहे हैं। 
 
टीम
देवेंद्र बुंदेला (कप्तान), नमन ओझा (उप कप्तान), मुकुल राघव, आदित्य श्रीवास्तव, रजत पाटीदार, हरप्रीत सिंह, रमीज खान, शुभम शर्मा, अंकित दाने, अंकित शर्मा, मिहिर हिरवानी, ईश्वर पांडे, गौरव यादव, अश्विन दास, चंद्रकांत साकुरे और सारांश जैन।
 
बढ़िया है टीम
आगामी रणजी सत्र के लिए बढ़िया टीम चुनी गई है। पिछली बार हम सेमीफाइनल तक खेले थे और इस बार उससे ऊपर जाने का प्रयास करेंगे। तटस्थ स्थानों पर खेलना खिलाड़ियों के लिए अच्छा अनुभव होगा।
-देवेंद्र बुंदेला
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »