19 Apr 2024, 06:24:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हमारी रणनीति मैडन ओवर फेंकने की थी : उमेश यादव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2016 12:35PM | Updated Date: Jul 24 2016 12:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नार्थ साउंड। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि धीमी पिच को देखते हुए भारतीय गेंदबाजों की रणनीति अधिक से अधिक मैडन ओवर डालने की थी ताकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया जा सके। भारत के पहली पारी के आठ विकेट पर 566 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 243 रन पर आउट हो गई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे।
    
यादव ने कहा, यह रणनीति की बात है। मैच से पहले हमने ज्यादा से ज्यादा मैडन ओवर फेंकने की रणनीति बनाई थी ताकि बल्लेबाजों को परेशान किया जा सके। हम उन्हें आसानी से रन नहीं देना चाहते थे। हमने रणनीति पर अमल किया और नतीजा मिला।    

उन्होंने कहा, इस तरह के विकेट पर काफी मेहनत की जरूरत होती है और आपको कोई मौका नहीं गंवाना चाहिए। यदि हम ऐसा नहीं करेंगे तो विकेट नहीं मिलेंगे क्योंकि पिच बाद में और धीमी हो जाएगी। हमारी रणनीति ज्यादा से ज्यादा मैडन ओवर फेंकने की थी ताकि बल्लेबाजों को खराब शाट खेलने के लिए उकसाया जा सके।      

यादव ने कहा, हमने फील्ड के जमावड़े पर भी पहले बात की थी क्योंकि विकेट में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था। हवाओं से भी हमारी गेंदबाजी पर असर पड़ रहा था। हम लगातार बात कर रहे थे कि कैसे मौकों को भुनाया जाए।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »