24 Apr 2024, 11:11:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैनचेस्टर में रूट और वोक्स का जलवा- खूब पिटे पाक गेंदबाज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2016 11:38AM | Updated Date: Jul 24 2016 11:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैनचेस्टर। जो रूट के कॅरियर के दूसरे दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में विशाल स्कोर बनाने के बाद क्रिस वोक्स की दमदार गेंदबाजी से पाकिस्तान को चार करारे झटके देकर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दूसरे दिन शनिवार को भी अपना पलड़ा भारी रखा।
 
रूट ने 254 रन की बड़ी पारी खेली जिसके लिए उन्होंने 406 गेंदों का सामना किया तथा 27 चौके लगाए। उनकी इस मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पारी 8 विकेट पर 589 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पाकिस्तान ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 57 रन बनाए हैं और वह अब भी इंग्लैंड से 532 रन पीछे है।
 
स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज शान मसूद 30 और पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान मिसबाह उल हक एक रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान का पहला लक्ष्य 390 रन बनाकर फालोआॅन टालना होगा।
 
18 रन देकर 3 विकेट
क्रिस वोक्स ने मोहम्मद हफीज (18) और उनका स्थान लेने के लिए आए अजहर अली (1) के अलावा नाइटवाचमैन राहत अली (4)  को आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर भेज दिया। इस बीच बेन स्टोक्स ने अनुभवी यूनुस खान (1) को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं। वोक्स ने अभी तक 18 रन देकर तीन विकेट लिए हैं। स्टोक्स ने 11 रन देकर एक विकेट लिया है।  
 
इससे पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी रूट के इर्द- गिर्द घूमती रही। उन्होंने अपने कॅरियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 200 रन था जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में लॉर्ड्स में बनाया था। उनके अलावा वोक्स (58) और जॉनी बेयरस्टॉ (58) ने भी अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी 4 विकेट पर 314 रन से आगे बढाई। रूट तब 141 रन और क्रिस वोक्स दो रन पर खेल रहे थे। 
 
खूब पिटे पाक गेंदबाज
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। वहाब रियाज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए और 106 रन खर्च किए। मोहम्मद आमिर और राहत अली ने दो -दो जबकि शाह ने एक विकेट लिया। राहत अली ने 101 रन दिए जबकि शाह ने 54 ओवर में 216 रन कुटवा दिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »