26 Apr 2024, 02:59:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दो दशक में फुटबाॅल में बड़ी ताकत बनेगा भारत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 14 2016 1:37PM | Updated Date: Feb 14 2016 1:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। जर्मनी के पूर्व महान खिलाड़ी पाल ब्रेटनर को उम्मीद है कि दुनिया में दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत दो दशक में फुटबाॅल में दुनिया की बड़ी ताकत बनेगा।
 
म्यूनिख में 1974 में विश्व कप जीतने वाली और 1982 में इटली में उपविजेता रही जर्मनी की टीम का हिस्सा रहे 64 साल के इस पूर्व मिडफील्डर ने एफसी बायर्न यूथ कप टूर्नामेंट में पिछले आठ साल में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद यह आकलन किया है।
 
एफसी बायर्न म्यूनिख के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रेटनर ने कहा, मैंने युवा भारतीय खिलाड़ियों में 2008 (जब भारत में टूर्नामेंट शुरू किया गया) से अब तक काफी सुधार देखा है। मैं दुनिया के अन्य देशों में जहां भी ट्रेनिंग दे रहा हूं वहां की तुलना मे मुझे आज यहां फुटबाॅल का काफी अच्छा स्तर दिख रहा है।
 
ब्रेटनर भारत में अंडर-16 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल देखने आए हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि चीन के अलावा भारत भी महान फुटबाॅल देश बनेगा। (लेकिन) इसमें 15 से 20 साल लगेंगे। आपको दो या तीन पीढ़ियों की जरूरत पड़ेगी लेकिन मुझे यकीन है कि फुटबाॅल भारत में काफी महत्वपूर्ण बनेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »