19 Apr 2024, 07:59:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गिरे 12 विकेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2015 7:07PM | Updated Date: Nov 27 2015 7:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एडिलेड। आस्ट्रेलिया ने पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहले दिन न्यूजीलैंड को 202 रन पर ढेर करने के बाद दो विकेट पर 54 रन बनाए। मैच का पहला दिन आयोजकों की उम्मीद के मुताबिक रहा क्योंकि गुलाबी गेंद दूधिया रोशनी में स्विंग हो रही थी और मैच के लिए मैदान पर 47441 दर्शक पहुंचे थे।
     

आस्ट्रेलिया ने आज 22 ओवर खेले और इस दौरान डेविड वार्नर (01) और जो बर्न्स (14) के विकेट गंवाए। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान स्टीवन स्मिथ 24 जबकि एडम वोजेस नौ रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने एडिलेड ओवल में इस ऐतिहासिक टेस्ट में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने सकारात्मक शुरूआत करते हुए पहले सत्र में दो विकेट पर 80 रन बनाए। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू हुआ।
    

आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में पांच विकेट चटकाए और डिनर ब्रेक के बाद नौ ओवर के भीतर न्यूजीलैंड की पहली पारी को समेट दिया। मिशेल स्टार्क ने टखने की चोट के कारण वापस लौटने से पहले 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया जिसके कारण आस्ट्रेलियाई टीम के मालीशिए ग्रैंट बाल्डविन को स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक के रूप में उतरना पड़ा।
    

आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में पांच विकेट चटकाए जिसमें तीन विकेट 11 गेंद में चार रन के भीतर हासिल किए। ये आउट होने वाले बल्लेबाज टाम लैथम (50), रोस टेलर (21) और मैकुलम (04) रहे। इन तीनों के कैच विकेटकीपर पीटर नेविल ने लपके। इसके अलावा मिच सेंटनर (31) और मार्क क्रेग (11) भी इसी ओवर में पवेलियन लौटे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »