29 Mar 2024, 17:00:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विश्व कप आयोजन से महिला क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा : ली

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 20 2020 1:05AM | Updated Date: Feb 20 2020 1:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन से महिला क्रिकेट के स्तर को नए मुकाम तक ले जाने में काफी मदद मिलेगी। पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि इस टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी टीमें हैं जो महिला क्रिकेट को नए स्तर तक ले जा सकती हैं।  ली ने बुधवार को कहा, हमने देखा है कि कम समय में महिला क्रिकेट ने कितनी तरक्की की है। वर्ष 2009 में पहले महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के आयोजन के बाद से तस्वीर काफी बदल गयी है। मुझे इस बात पर गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।
 
शुक्रवार 21 फरवरी से आईसीसी महिला ट्वंटी-20 विश्व कप का आगाज हो रहा है। पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भारत से होगा। ली ने कहा कि सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबोर्न शहरों में छह स्थलों का चयन किया गया है जहां विश्व कप के मैच होने हैं। यह बहुत ही रोचक है कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़यिों को एकजुट करने का मौका मिला है और यह एक उत्सव जैसा माहौल बन गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले मैच पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कहा कि भारतीय महिला बैंटिंग ऑर्डर हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जैमिमा रॉड्रिगुएज और शैफाली वर्मा के टीम में होने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई पड़ती है। हमें भारतीय टीम पर नजर रखनी होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »