29 Mar 2024, 00:12:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस दिग्‍गज खिलाड़ी की हो गई टीम में वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2020 12:32PM | Updated Date: Feb 18 2020 12:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि मुश्फिकुर के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को भी 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। तस्कीन ने अपना पिछला टेस्ट 2017 में खेला था।
 
मुश्फिकुर को महमुदूल्लाह की जगह टीम में चुना गया है। मुश्फिकुर ने इससे पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरे से खुद को अलग कर लिया था। बांग्लादेश को 22 से 26 फरवरी तक ढाका में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे टीम की मेजबानी करनी है। इस मैच में क्रेग इर्विन जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी संभालेंगे। वह नियमित कप्तान सीन विलियम्स की जगह कप्तानी करेंगे। विलियम्स अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार के साथ होंगे।
 
दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के बाद एक, तीन और छह मार्च को तीन वनडे जबकि नौ और 11 मार्च को दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।
बांग्लादेश टीम : मोमिनुल हक (कप्तान), तमीम इकबाल, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिंटन दास, तैजुल इस्लाम, अबू जायेद, नईम हसन, इबादत हुसैन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद और यासिर अली।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »