29 Mar 2024, 15:44:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया को मिल गया नंबर-4 का बल्‍लेबाज, ये है....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2020 12:27PM | Updated Date: Jan 27 2020 12:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया इन दिनों शानदार फार्म में है। टीम इंडिया ने हाल ही में अपने घर में ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 हराया। अब टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड में टी-20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दो मैच जीत लिए हैं। इन दोनों मैचों में एक समानता रही। इन मैचों में हिंदुस्तान के टॉप-2 स्कोरर व केएल राहुल रहे। पहले मैच में अय्यर 58 रन पर नाबाद रहते हुए जीत दिलाकर पैवेलियन लौटे। दूसरे मैच में वे 44 रन बनाकर जीत की दहलीज पर आउट हो गए तो राहुल 57 के स्कोर पर नाबाद लौटे। पहले मैच में 56 रन बनाकर आउट हुए थे।
 
इस तरह केएल राहुल इस सीरीज में लगातार 113 रन बना चुके हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर के बल्ले से 102 रन निकले हैं। ये दोनों सीरीज के भी टॉप स्कोरर हैं। अगर सीरीज औरके नजरिए से बात करें तो अय्यर की पारी ज्यादा अहम व उम्मीद जगाने वाली है। केएल राहुल पिछले कई महीने से फॉर्म में हैं व इसी की बदौलत टीम में अपनी स्थान पक्की कर चुके हैं।
 
दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर उस नंबर-4 पर खेल रहे हैं, जो बरसों से टीम की कमजोरी रही है। इसलिए जब अय्यर नंबर-4 पर अच्छा खेलते हैं, तो वे टीम की उम्मीदों को भी जगाते हैं। अय्यर भरोसा दिलाते हैं कि उनके खेल में नंबर-4 के लिए महत्वपूर्ण लचीलापन है। वे जल्दी विकेट गिरने पर रुककर खेल सकते हैं व आवश्यकता पड़ने पर बड़े शॉट भी लगा सकते हैं।
 
श्रेयस अय्यर जब दूसरे टी20 मैच में बैटिंग करने आए तो टीम का स्कोर 39 रन था। रोहित शर्मा व विराट कोहली पैवेलियन लौट चुके थे। यानी, अगर न्यूजीलैंड विकेट लेने में सफल हो जाता तो मैच फंस सकता था। लेकिन श्रेयस अय्यर ने ऐसा नहीं होने दिया। उन्होंने केएल राहुल के साथ 86 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। अय्यर ने मैच में 33 गेंद में 44 रन की पारी खेली।
 
पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हिंदुस्तान को 204 रन का लक्ष्य दिया था। यानी, हिंदुस्तान को हर ओवर में औसतन 10 रन से ज्यादा बनाने थे। इस मैच में कैप्टन विराट कोहली व लोकेश राहुल के विकेट पर रहने तक हिंदुस्तान के लिए सब कुछ अच्छा जा रहा था। आकस्मित ये दोनों आउट हो गए व टीम का स्कोर तीन विकेट पर 121 रन हो गया। ऐसे मौके पर श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई।
 
कहा जा सकता है कि न्यूजीलैंड में खेली गई श्रेयस अय्यर की ये दो पारियां उनके करियर के लिए भी अहम होने जा रही हैं। उन्होंने भारतीय टीम के सूने मध्य क्रम को भरने का कार्य किया है। जाहिर है, इस पारी ने भारतीय टीम में अय्यर के कद को व 'बड़ा' कर दिया। ये पारियां अय्यर के लिए भारतीय क्रिकेट में नए अध्याय की आरंभ हो सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »