29 Mar 2024, 20:43:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बाउचर को बनाया गया दक्षिण अफ्रीका की टीम के मुख्य कोच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 16 2019 12:39AM | Updated Date: Dec 16 2019 1:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने अपने सबसे सफल पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर को 2023 तक के लिए अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अंतरिम निदेशक और पूर्व टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मथ ने यह जानकारी दी है। दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर बाउचर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 146 टेस्ट, 290 एकदिवसीय और 25 टी-20 मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 555 और वनडे में 424 शिकार किये। वनडे में वह चौथे नंबर पर हैं।

 

इससे पहले टीम के अंतरिम निदेशक रहे और हाल में भारत  दौरे पर टीम का प्रभार संभालने वाले एनोच एनक्वे को सहायक कोच बनाया गया है। उनका अनुबंध भी 2023 में अगले विश्व कप के अंत तक होगा। बाउचर की देखरेख में दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के साथ चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर बॉंिक्सग डे टेस्ट के साथ होगी। स्मिथ ने इसके साथ ही बताया कि अगले कुछ दिनों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार के नाम का भी ऐलान किया जाएगा। सीएसए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान सोमवार को करेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »