29 Mar 2024, 02:47:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एशिया कप : भारत ने नेपाल को 7 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2019 6:15PM | Updated Date: Nov 14 2019 6:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सावर। सौरभ दुबे (26 रन पर 4 विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी और सनवीर सिंह तथा अरमान जाफर की पारियों की बदौलत भारत की अंडर-23 टीम ने एशिया क्रिकेट काउंसिल एमर्जिंग टीम एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में गुरूवार नेपाल को सात विकेट से पराजित कर दिया।
 
बांग्‍लादेश कृड़ा शिक्षा प्रोतिस्थान ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में भारत की अंडर-23 टीम ने टॉस जीतने के बाद नेपाल को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जो 44.5 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गयी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 42 ओवर में तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ भारत को दो अंक हासिल हुये जो ग्रुप ए में ओमान के बाद दूसरे नंबर पर है।
 
194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये भारतीय एमर्जिंग टीम के लिये कप्तान बीआर शरत ने 49 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर 49 रन बनाये तथा आर्यन जुयाल(29) के साथ पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की। सानवीर ने 73 गेंदों में चार चौके लगाकर 56 रन और जाफर ने 77 गेंदों में एक चौका तथा एक छक्का लगाकर नाबाद 51 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी की और टीम को 48 गेंद पहले जीत दिला दी।
 
इससे पहले नेपाल की पारी में ओपनिंग जोड़ी के सस्ते में निपटने के बाद शरद वासकर ने 44 रन और मध्यक्रम के पवन सराफ ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी से अपनी टीम को 193 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाज सौरभ ने सर्वाधिक चार विकेट निकाले जबकि यश राठौड़ ने 38 रन पर तीन विकेट और पर्थ रेखाड़े ने 5 रन पर दो विकेट निकाले।   
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »