25 Apr 2024, 17:25:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान - विराट बाहर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2019 5:55PM | Updated Date: Oct 24 2019 6:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विराट को आराम, सैमसन और शिवम टीम में मुंबई, 24 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय कप्तान विराट कोहली को बंगलादेश के खिलाफ तीन मैचों की आगामी टी-20 सीरीजÞ के लिये आराम दिया गया है और उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गयी है। विकेटकीपर बल्लेबाजÞ संजू सैमसन और आॅलराउंडर शिवम दुबे को इस सीरीजÞ के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
 
भारत को बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीजÞ के बाद दो टेस्टों की सीरीज खेलनी है जिसके लिये राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वही टीम बरकरार रखी है जिसने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार 3-0 से हराया था। हालांकि टेस्ट टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम को जगह नहीं मिली है जिन्होंने रांची में तीसरे टेस्ट में अपना पदार्पण किया था।   
  
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने गुरूवार को अपनी बैठक में बंगलादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये टी-20 और टेस्ट टीमों का चयन किया। विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में दूसरे टूर्नामेंट में रिकार्डतोड़ नाबाद 212 रन बनाने वाले केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को टीम में फिर से शामिल किया गया है जबकि मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। दुबे को संभवत: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है जो चार अक्टूबर को लंदन में अपने पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराने के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। 
 
चयनकर्ताओं ने टेस्ट सीरीज के लिये अपरिवर्तित टीम घोषित की है। टी-20 से विश्राम के बाद विराट वापिस टेस्ट टीम में भारत की कप्तानी संभालेंगे। झारखंड के रांची में तीसरे टेस्ट में कुलदीप यादव के कवर के तौर पर टीम में शामिल किये गये और इसी मैच में पदार्पण करने वाले यादव को टेस्ट टीम में नहीं रखा गया है। 
 
दोनों टीमें इस प्रकार है-
टी-20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर। 
टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंिजक्या रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और रिषभ पंत।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »