28 Mar 2024, 22:56:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोहित शर्मा ने दोहरा शतक जड़कर तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2019 3:19PM | Updated Date: Oct 20 2019 3:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रांची। धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट के पहले दोहरे शतक और अजिंक्‍य रहाणे की जबरदस्त शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को पहली पारी में ड्रिंग्‍स तक पांच विकेट पर 386 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।
 
भारत ने रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरे टेस्ट की शनिवार को खराब शुरूआत करते हुये एक समय अपने तीन विकेट 39 रन पर ही गंवा दिये थे। लेकिन फिर रोहित और रहाणे ने मैदान पर ऐसा जज्बा दिखाया कि मेहमान टीम के गेंदबाजÞ पानी भरते नजÞर आये। रोहित ने मैच के दूसरे दिन अपने शतक को दोहरे शतक में बदलते हुये 212 रन की पारी खेली जो उनका टेस्ट करियर में पहला दोहरा शतक भी है। उन्होंने 255 गेंदों में 28 चौके और छह छक्के लगाये। 30वां टेस्ट खेल रहे रोहित का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी 177 रन थी।  
 
32 वर्षीय रोहित ने एक सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकार्ड अपने नाम करने के साथ ही महान ओपनर सुनील गावस्कर को भी एक सीरीजÞ में तीन से अधिक शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। भारत की ओर से यह इस सीरीज का दूसरा दोहरा शतक है। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में नाबाद 254 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। 
 
दूसरे छोर पर टिके हुये भरोसेमंद बल्लेबाज रहाणे ने भी अपने 61वें टेस्ट में शतक पूरा किया और 192 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 115 रन बनाये। यह उनका 11वां शतक है। हालांकि जार्ज लिंडे ने रहाणे को हैनरिक क्लासेन के हाथों स्टम्प्स के पीछे कैच कराकर दूसरे दिन की पहली सफलता दिला दी। दक्षिण अफ्रीका को भारत के 39 रन पर तीन विकेट के बाद अपना अगला विकेट 306 के स्कोर पर जाकर हाथ लगा।
 
इसी के साथ रहाणे और रोहित के बीच जबरदस्त दोहरी शतकीय पारी भी समाप्त हो गयी। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 267 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित हालांकि मैदान पर टिके रहे और फिर उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिये 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित(212 रन) को कैगिसो रबादा ने लुंगी एनगिदी के हाथों कैच कराकर 89वें ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेजा और पांचवां विकेट निकाला।  ड्रिंग्‍स तक जडेजा 26 रन और रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत ने इस समय तक 95 ओवर के खेल में पांच विकेट पर 386 रन बना लिये हैं।    
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »