19 Apr 2024, 20:01:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सचिन तेंदुलकर ने अश्विन को लेकर दिया ये बड़ा बयान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 2 2019 12:36PM | Updated Date: Oct 2 2019 12:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का अगाज कर चुकी है। अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरना पड़ा हो लेकिन सचिन तेंदुलकर का मानना है कि यह ऑफ स्पिनर अब भी राष्ट्रीय टीम का अहम अंग है।
 
रविचन्द्रन अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में मौका नहीं मिला था। अश्विन को उस दौरान तो प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया लेकिन भारत की पिचों पर अश्विन के बिना टीम का उतरना मुश्किल है। सचिन ने कहा कि “अश्विन अग्रणी गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने न केवल सिर्फ गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि अहम रन भी बनाए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वो बिना किसी संदेह के इस भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा हैं।”
 
सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि “मुझे लगता है कि हर किसी के करियर में उतार-चढ़ाव आने वाले हैं। अश्विन लंबे समय से आस-पास हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, निरंतरता दिखायी है। मेरे लिए अश्विन इस भारतीय सेट-अप में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »