29 Mar 2024, 14:30:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

खराब व्यवहार के कारण इस खिलाड़ी पर लगा बैन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2019 3:58PM | Updated Date: Sep 27 2019 3:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबोर्न। आस्ट्रेलिया के बदनाम टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर उनके खराब व्यवहार के चलते एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल एटीपी ने 16 हफ्ते का बैन लगाया है। किर्गियोस पर बैन के अलावा 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। पिछले कुछ वर्षों में किर्गियोस ने मैदान पर आक्रामक और आपत्तिजनक व्यवहार दिखाया है जिसके लिये वह कई बार जुर्माना और निलंबन झेल चुके हैं।
 
ऐसे में इस बार 16 हफ्ते के बैन के बाद भी एटीपी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बैन छह महीने तक नजर रखेगा तथा इस दौरान उन्हें अपने व्यवहार में सुधार के लिये विशेषज्ञों की मदद भी दी जा सकती है। एटीपी ने जारी अपने बयान में कहा,‘‘ किर्गियोस पर लगाया गया बैन छह महीने के प्रोबेशन के बाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन यह उनके व्यवहार पर निर्भर करेगा।’’
 
टूर आयोजकों ने किर्गियोस के गत माह सिनसिनाटी मास्टर्स में आक्रामक व्यवहार के बाद अपनी जांच शुरू की थी, इस दौरान टेनिस खिलाड़ी को कोर्ट पर दो रैकेट तोड़ने का दोषी पाया गया था, उन्होंने चेयर अंपायर के लिये भी अभद्र शब्दों का उपयोग किया था तथा दूसरे राउंड के मैच के दौरान मैदान पर थूका था।
 
 उनपर बॉल के साथ गलत तरह से पेश आने, कोर्ट को बिना इजाजत छोड़ने और अभद्र शब्दों को तेजÞ आवाजÞ में बोलने के लिये 113,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि एटीपी ने उनके लगातार इस तरह के व्यवहार को देखते हुये उनकी जांच को आगे बढ़ाने और उन्हें दंडित करने का फैसला किया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »