29 Mar 2024, 20:23:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

T20: विश्व रिकार्ड से 8 रन दूर रोहित शर्मा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2019 2:56PM | Updated Date: Sep 21 2019 3:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा दोनों ही ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोरों में शामिल हैं तथा बेंगलुरू में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे एवं अंतिम टी-20 मैच में दोनों के बीच शीर्ष पायदान को लेकर कड़ी टक्कर रहेगी। अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोरों में विराट 66 पारियों में 22 अर्धशतक लगाकर 50.85 के औसत से 2441 रन बना चुके हैं और फिलहाल दुनिया के नंबर एक स्कोरर बने हुये हैं। हालांकि दूसरे नंबर पर मौजूद उनके टीम साथी रोहित के 89 पारियों में 32.45 के औसत से 2434 रन दर्ज हैं और वह भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ विश्व रिकार्ड बनाने से मात्र आठ रन दूर हैं। टी-20 में सर्वाधिक रन स्कोररों के शीर्ष दो पायदानों पर फिलहाल विश्व के दो ही खिलाड़ियों में कड़ा मुकाबला चल रहा है और वह यही दोनों टीम साथी हैं।
 
जहां रोहित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में विराट को अपदस्थ करने के लिये उतरेंगे वहीं विराट भी अपना स्थन बचाने का प्रयास करेंगे। 31 वर्षीय विराट ने मोहाली में हुये दूसरे टी-20 में नाबाद 72 रन की मैच विजयी अर्धशतकीय पारी खेलते हुये रोहित को उनके स्थान से अपदस्थ किया था। इस मैच में ओपनर रोहित 12 रन ही बना सके थे। हालांकि विराट के फिर से बढ़िया पारी खेलने पर रोहित के लिये ऐसा करना संभव नहीं रहेगा। इस बीच भारतीय टीम के बल्लेबाजÞ शिखर धवन भी तीसरे मैच में ट्वंटी 20 क्रिकेट में ओवरऑल अपने 7000 रन पूरे करना चाहेंगे। उनके अभी कुल 6,996 रन दर्ज हैं और उन्हें इस आंकड़े तक पहुंचने के लिये मात्र चार रनों की जरूरत है। ऐसा करने के साथ वह विराट, सुरेश रैना और रोहित के साथ टी-20 क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाजÞ भी बन जाएंगे। धवन के ट्वंटी 20 अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट में 53 पारियों में 1377 रन दर्ज हैं और वह रोहित और विराट से अभी काफी दूर हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »