28 Mar 2024, 14:07:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

774 रन ठोकने के बाद भी विराट कोहली से पीछे हैं स्मिथ!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 16 2019 12:10PM | Updated Date: Sep 16 2019 12:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बरसा। स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चार मैचों की 7 पारियों में 774 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा और साथ ही भारत के महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में कुल 774 रन बनाए और 2014-15 में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 769 रन बनाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला। स्मिथ ने इस सीरीज में 774 रन बनाकर गावस्कर की बराबरी कर ली, जिन्होंने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे। दिलचस्प तथ्य है कि स्मिथ और गावस्कर ने 4-4 टेस्टों में 774 रन बनाए।
 
बता दें एक एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टीव स्मिथ पांचवें नंबर पर हैं। साल 1930 में डॉन ब्रैडमैन ने एक एशेज सीरीज में 974 रन बनाए थे। एक एशेज सीरीज में वैली हैमंड ने 905, मार्क टेलर 839, डॉन ब्रैडमैन 810 रन बनाए थे। वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथी पारी में बेहद ही खराब प्रदर्शन करते हैं। 
 
टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ का औसत 93.65 है, दूसरी पारी में उनका औसत गिरकर 65.65 हो जाता है। इसके बाद तीसरी पारी में वो 51.69 के औसत से रन बनाते हैं. चौथी पारी में स्मिथ का औसत सिर्फ 30.68 है। चौथी पारी में विराट का औसत 49.78 है। अगर फैब 4 बल्लेबाजों की बात करें तो चौथी पारी में सबसे कम औसत स्मिथ का ही है। इस मामले में नंबर 1 केन विलियमसन (60.00) हैं. विराट कोहली चौथी पारी में 49.78 के औसत से रन बनाते हैं। वहीं जो रूट का औसत चौथी पारी में 34.33 है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »