20 Apr 2024, 01:50:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑलराउंडर कीमो पॉल अपने टखने की चोट से उबरकर लौटे टीम में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 28 2019 7:59PM | Updated Date: Aug 28 2019 7:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

किंग्स्टन। ऑलराउंडर कीमो पॉल अपने टखने की चोट से उबरकर भारत के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच  के लिए टीम में लौट आए हैं। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर को पहले टेस्ट से पैर के टखने में लगी चोट की वजह से बाहर रखा गया था। दूसरे टेस्ट से पहले फिट हुए पॉल टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम में पॉल की वापसी हुई है जबकि चोटिल शेन डावरिच को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। पॉल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 3 टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल करने के साथ 97 रन बनाए हैं।
 
पॉल इस चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्हें टीम में मिगुएल कंिमस की जगह शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज अनुसार ऑलराउंडर कीमो पॉल चोट से उबर चुके हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। वह तेज गेंदबाज कमिंस की जगह लेंगे। कमिंस पहले टेस्ट में खाली हाथ रहे थे। मेजबान टीम ने एंटिगा में पहले टेस्ट में 419 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में मात्र 100 रन पर ढेर हो कर  टेस्ट  318 रन के बड़े अंतर से गंवाया था। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए विंडीज टीम: जैसन  होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवेल, जहराम हैमिल्टन, शैनन गैब्रिएल, शिमरोन हेत्माएर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »