29 Mar 2024, 13:50:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हॉकी जूनियर महिला शिविर के लिए 33 खिलाड़ी घोषित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2019 6:03PM | Updated Date: Jul 5 2019 6:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण सेंटर में होने वाले जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। चार सप्ताह तक चलने वाला यह शिविर आठ जुलाई से शुरु होकर तीन अगस्त तक चलेगा। इस शिविर के लिए चुने गए खिलाड़ी कोच बलजीत सिंह सैनी को रिपोर्ट करेंगे। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने हाल ही में आयरलैंड में चार देशों के केंटोर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट जीता था जहां भारतीय टीम ने मेजबान आयरलैंड, कनाडा और स्कॉटलैंड को पराजित किया था।
 
भारतीय टीम के कोच सैनी को विश्वास है कि आयरलैंड और बेलारुस के दौरे ने टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ जूनियर टीम बनने के मकसद को बल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम ने हाल ही में आयरलैंड और बेलारुस के दौरे में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मैं टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और यह राष्ट्रीय शिविर टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए बड़ा अवसर है। टीम के कुछ ही खिलाड़ी सीनियर टीम में जगह बना सके हैं इसलिए यह शिविर खिलाड़ियों के लिए एक मौका है कि वह अपने प्रदर्शन से सीनियर टीम का हिस्सा बन सकते हैं।’’
 
सैनी ने कहा, ‘‘इस शिविर में हमारा ध्यान टीम के फिटनेस और विभिन्न प्रकार की रणनीति पर केंद्रित रहेगा। सबसे महत्वपूर्ण है कि हमें इन चार हफ्तों में अपनी लय बरकार रखनी होगी और अगले साल होने वाले जूनियर महिला एशिया कप को जीतने की अपनी आकांक्षा को बल देंगे।’’  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »