20 Apr 2024, 14:53:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

शाकिब के पंजे से बंगलादेश पांचवें स्थान पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 12:49AM | Updated Date: Jun 25 2019 12:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साउथम्पटन। मुशफिकुर रहीम (83) की बेहतरीन पारी और दुनिया के नंबर एक आलराउंडर शाकिब अल हसन (51 रन और 29 रन पर पांच विकेट) के जबरदस्त हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत छुपे रुस्तम बंगलादेश ने सोमवार को अफगानिस्तान को आईसीसी विश्वकप मुकाबले में 62 रन से पीटकर सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को कायम रखा। बंगलादेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद अफगानिस्तान की चुनौती को 47 ओवर में 200 रन पर थाम लिया। अफगानिस्तान की टीम अपने उस प्रदर्शन की परछाईं से कोसों दूर थी जो उसने पिछले मैच में भारत के खिलाफ दिखाया था। अफगानिस्तान को इस तरह टूर्नामेंट में लगातार सातवीं हार का सामना करना पड़ा।

बंगलादेश की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में सात अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है लेकिन सेमीफाइनल के लिए अभी उसे अपने शेष दो मैच जीतने होंगे और अन्य परिणामों पर भी नजर रखनी होगी। शाकिब को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने अर्धशतक बनाने के अलावा पांच विकेट भी हासिल किये। शाकिब ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने 87 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए। मुशफिकुर ने शाकिब के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। शाकिब ने 69 गेंदों में 51 रन की पारी में एक चौका लगाया। मुशफिकुर का विकेट 48।3 ओवर में टीम के 251 रन के स्कोर पर गिरा।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हुई। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद तमीम ने शाकिब के साथ मिलकर बंगलादेश की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। तमीम ने 53 गेंदों में चार चौके लगाकर 36 रन बनाए। बंगलादेश की पारी में लिटन ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन और मोसाद्दक हुसैन ने चार चौके की सहायता से 35 रन बनाए। महमूद्दुल्लाह ने 27 रन की अपनी पारी में दो चौके लगाए। सौम्य सरकार तीन रन बनाकर आउट हुए तथा मोहम्मद सैफुद्दीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि गुलबदीन नायब ने 10 ओवर में 56 देकर दो विकेट हासिल किए। दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला। अफगानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 49 रन की अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसके विकेट गिरते रहे और वह मुकाबले में टिक नहीं पायी। अफगानिस्तान ने अपने आखिरी चार विकेट मात्र 12 रन जोड़कर गंवाए।

ओपनर और कप्तान गुलबदीन नायब ने 75 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 47 रन बनाये जबकि समीउल्लाह शिनवारी ने 51 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाये। रहमत शाह ने 24, असगर अफगान ने 20 और नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की टीम अपने छह विकेट 132 रन पर गंवाने के बाद फिर मुकाबले में नहीं लौट सकी। शाकिब ने 10 ओवर में 29 रन पर पांच विकेट झटके जबकि मुस्ताफिजुर रहमान 32 रन पर दो विकेट लिए। बंगलादेश को इसके बाद भारत और पाकिस्तान से खेलना है और ये दोनों मैच उसके लिए कड़ी चुनौती होंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »